Microsoft दुनिया की जानी-मानी मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी में से एक है. इस कंपनी का हेड क्वार्टर रेडमंड, वॉशिंगटन में है. यह कंपनी कंप्यूटर के सॉफ्टवेयर्स और लाइसेंस बनाती है और उन्हें बेचती है. इसी कंपनी के चलते इसका ऑनर बिल गेट्स दुनिया सबसे अमीर इंसान बन गया था. परंतु फिलहाल Amazon ने बिल गेट्स को मार देती है और जेफ़ बेज़ोस अब दुनिया का सबसे अमीर इंसान बन चुका है. कमाई के मामले में देखा जाए तो माइक्रोसॉफ्ट दुनिया की सबसे अधिक कमाने वाली कंपनियों की लिस्ट में 6वें स्थान पर आती है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के बारे में कुछ रोचक तथ्य बताने जा रहे हैं-
1. नाम में बदलाव
आज जिस माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का नाम दुनिया का हर बच्चा-बच्चा जानता है, उसी कंपनी का नाम पहले micro-soft रखा गया था. जिसे बाद में बदल कर Microsoft कर दिया गया. गौरतलब है कि इस कंपनी की शुरुआत 1975 में मेक्सिको से की गई थी.
2. कंपनी का लोगो
किसी भी कंपनी के प्रचार के लिए उसका लोगो बनाना बेहद जरूरी है. इसी के चलते माइक्रोसॉफ्ट की इस कंपनी के लिए भी लोगो डिजाइन किया गया. परंतु आपको यह जानकर हैरानी होगी कि बिल गेट्स एवं पॉल एलन ने केवल एक ही दिन में इस कंपनी के Logo को डिजाइन किया था.
3. बिलियनयर का खिताब मिलना
Microsoft की शुरुआत के कुछ सालों के बाद यानी 1987 में बिल गेट्स को सबसे कम उम्र के बिलियनयर का खिताब मिला. उस समय बिल गेट्स की उम्र केवल 31 साल की थी. समय बीता और साल 1995 में बिल गेट्स दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गए.
4. हजारों लोगों की बदली किस्मत
कंप्यूटर की दुनिया में माइक्रोसॉफ्ट कंपनी को सबसे बड़ी कंपनियों में से एक माना जाता है. माइक्रोसॉफ्ट कंपनी की देन से इस दुनिया को एक सबसे अमीर आदमी, दो खरबपति और 12,000 अरबपति लोग मिले.कुल मिलाकर यह मान लीजिए कि इस कंपनी के होंद में आने से हजारों लोगों की किस्मत रातों-रात बदल गई.
5. कंपनी का दिवालिया होना
गौरतलब है कि माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के 48,000 से भी ज्यादा पेटेंट हैं. खबरों की मानें तो 1997 में एप्पल कंपनी दिवालिया निकलने वाला था. उस समय एप्पल की मदद माइक्रोसॉफ्ट नेकी और कंपनी में डेढ़ सौ मिलियन डॉलर का इन्वेस्टमेंट करके उसे डूबने से बचाया.
6. आवाज के पीछे का रहस्य
अक्सर आपने नोटिस किया होगा कि जब भी हम Microsoft वाले कंप्यूटर को स्टार्ट करते हैं तो हमें 6 सेकंड की एक आवाज़ आती है. आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि उस आवाज को Brian Emo ने बनाया था. इसके इलावा हम आपको बता दें कि विंडो XP का बैकग्राउंड वॉलपेपर इतिहास में सबसे ज्यादा देखा गया फोटो है.
7. कंपनी के विज्ञापन
आजकल हर छोटी मोटी कंपनी अपनी अच्छी शुरुआत के लिए TV और विज्ञापन का सहारा लेती है. बिल गेट्स ने भी अपनी कंपनी को ऊंचे मुकाम तक पहुंचाने के लिए विज्ञापनों का सहारा लिया. हैरानी वाली बात यह है कि शुरुआत में टीवी पर Windows की एड बिल गेट्स खुद करते थे.
8. दुनिया की पहली स्मार्ट वॉच
आज का समय काफी बदल चुका है. अब फोन से लेकर घड़ियां भी स्मार्ट तैयार हो रही हैं. आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने टाइमेक्स के साथ मिलकर दुनिया की सबसे पहली स्मार्ट वॉच तैयार की थी जो कि 1994 में लांच की गई.
9. पिज़्ज़ा और ड्रिंक का रिश्ता
आज माइक्रोसॉफ्ट कंपनी सफलता के सबसे ऊंचे मुकाम पर खड़ी है. इसका पूरा श्रेय इसके कर्मचारियों को जाता है. गौरतलब है कि माइक्रोसॉफ्ट कैंपस में लोग सबसे अधिक पिज़्ज़ा खाना पसंद करते हैं इसके इलावा कर्मचारियों को कंपनी द्वारा फ्री में ड्रिंक दी जाती हैं.
10. कर्मचारियों का सफलता में हाथ
माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के आज इस मुकाम पर पहुंचने का सारा श्रेय इसके कर्मचारियों को जाता है. एक अंग्रेजी मैगजीन के अनुसार माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में काम करने वाले सभी लोगों को सॉफ्टी(Softie) कहकर बुलाया जाता है. इन कर्मचारियों की देर से बिल गेट्स आज दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में शामिल है. बिल गेट्स के घर की कीमत आज करीबन 123 मिलियन डॉलर है.
बिल गेट्स को देख कर हमे ये बात सीखने को मिलती है कि अगर हम सच्चे मन से किसी चीज़ को पाने की ठान लें तो लाख मुसीबतें भी हमे हमारी मंजिल तक पहुँचने से नहीं रोक सकती.
अक्षय कुमार के कुछ रोचक तथ्य । जो आप शायद ही जानते होंगे
जरूर देखे










No comments:
Post a Comment