बॉलीवुड के इस रंगीन पर्दे की बात करें तो अब तक आपने हजारों की संख्या में कलाकारों को रंगीन पर्दे पर अपने कला का प्रदर्शन करते हुए जरूर देखा होगा। परंतु उनमें से कुछ ही ऐसे कलाकार होंगे जो कि अपने अभिनय के बदौलत लोगों के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब हुए। उन्ही कलाकारों में से एक बॉलीवुड जगत के सुपर स्टार गोविंदा भी हैं। गोविंदा की बात करें तो डांसिंग स्टाइल एक्सप्रेशन और कॉमेडी की वजह से लोग उन्हें काफी ज्यादा पसंद किया करते थे। गोविंदा ने अपने फ़िल्मी करियर में कईं शानदार और सुपरहिट फिल्मों में काम किया. आज के इस आर्टिकल में हम आपको इसी सुपरस्टार से जुड़ी कुछ ऐसी रोचक तथ्यों के बारे में बताने वाले हैं जिसके बारे में आज से पहले आपको शायद ही मालूम होगा।
1. माँ बाप भी थे कलाकार
गोविंदा के माता-पिता की बात करें तो दोनों अपने जमाने के मशहूर कलाकार थे। गोविंदा की मां जहां एक संगीतकार थी वहीँ उनके पिता अरुण आहूजा अब तक कई सारी सुपरहिट फिल्मों में अपने अभिनय का प्रदर्शन पर्दे पर लोगों के बीच कर चुके हैं।
2. पिता बनना चाहते थे प्रोडूसर
फिल्मों में अपने अभिनय का प्रदर्शन करने के बाद जब उनके पिता ने एक बार खुद की फिल्म प्रोड्यूस करने का प्रयास किया तो उनका यह प्रयास सफल नहीं हो सका जिसकी वजह से उन्हें काफी ज्यादा नुकसान झेलनी पड़ी थी।
3. अमीरी से गरीबी तक का सफ़र
फिल्मों में हुए काफी ज्यादा नुकसान झेलने के बाद उनका पूरा परिवार कार्टर स्थित आलीशान बंगले को छोड़कर विरार के चॉल में रहने पर मजबूर हो गया आपको बता दें कि उन्हीं चॉल में गोविंदा का जन्म हुआ था।
4. बचपन का नाम
अपने परिवार के सभी बच्चों में से सबसे छोटे होने की वजह से गोविंदा को उनके परिवार वाले बचपन के दिनों में चीची का घर बुलाया करते थे। आज भी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई लोग उन्हें इसी नाम से बुलाया करते हैं।
5. बॉलीवुड में एंट्री
आपको बता दें कि गोविंदा ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत पर्दे पर आई एक्शन फिल्म से किया था। एक्शन फिल्म से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाले गोविंदा को पहली बार कॉमेडी फिल्मों में काम करते हुए वर्ष 1992 में देखा गया। फिल्म Shola Aur Shabnam में पहली बार उन्होंने अपने कॉमेडियन किरदार को लोगों के सामने निभाया।
6. कॉमेडी किंग का खिताब.
पहली बार कॉमेडी फिल्म में काम करने के बाद लोगों को उनकी कॉमेडी इतनी ज्यादा पसंद आने लगी कि उसके बाद है वह कॉमेडी किंग के नाम से लोगों के बीच मशहूर हो गए। कॉमेडी किंग के नाम से मशहूर हो जाने के बाद हुआ अच्छे-अच्छे नायकों के पसीने निकाल देने वाली कादर खान जब भी उनके साथ फिल्मो में नजर आए तो वह उनके दोस्त सहयोगी या पिता के तौर पर लोगों के सामने आए।
7. ग्रेट स्टार्स की लिस्ट में शामिल
वर्ष 1999 में बीबीसी द्वारा कराए गए एक सर्वे में यह बात पता चली कि उस जमाने के 10th ग्रेटेस्ट स्टार की लिस्ट में गोविंदा का नाम भी शामिल था।
8. जज के रोल में
डांस इंडिया डांस सुपर मॉम नमक शो में जिस वक्त मिथुन दा को रिप्लेस कर लोगों के बीच वह एक जज के तौर पर आए थे उस वक्त उस शो की टीआरपी सबसे अधिक थी। आज भी वह शो टीआरपी के मामले में सबसे ऊपर है।
9. अमिताभ का साथ
आपको यह बात शायद मालूम होगी कि एक बार जब बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन बॉलीवुड पर्दे पर वापसी करना चाह रहे थे तो उस वक्त गोविंदा ने उनका भरपूर साथ दिया था। उसी वक्त गोविंदा और अमिताभ बच्चन की फिल्म Bade Miyan Chote Miyan पर्दे पर लोगों के बीच आई थी।
10. तमाम कलाकारों के साथ कर चुके हैं अभिनय
ऐसा बताया जाता है कि गोविंदा अबतक देवानंद को छोड़कर बॉलीवुड जगत के हर एक कलाकार के साथ पर्दे पर अपने अभिनय का प्रदर्शन कर चुके हैं।..
रोचक तथ्य को शेयर करना न भूले










No comments:
Post a Comment