विराट कोहली के आने के बाद ये बात और भी ज्यादा सच लगने लगी है कि रिकार्ड बनते ही टूटने के लिए हैं.
1. विराट कोहली का जन्म 5 नवम्बर 1988 को प्रेम कोहली और सरोज कोहली के घर दिल्ली मेन हुआ था | इनके भाई का नाम विकास, बहन का नाम भावना और पत्नी का नाम अनुष्का शर्मा है | कोहली का बचपन दिल्ली के उत्तम नगर इलाके मे बीता और विशाल भारती पब्लिक स्कूल से उन्होने पड़ाई की |
2. विराट को अक्सर लोग 'चीकू' के नाम से भी बुलाते हैं | यह निकनेम विराट को उनके कोच अजीत चौधरी ने दिया है |
3. विराट कोहली ने अपने क्रिकेट कैरियर की शुरुआत 1998 में वेस्ट दिल्ली क्रिकेट असोसियशन से जुड़कर की थी | जुलाई 2006 मैं उन्हें अंडर -19 क्रिकेट मे चुन लिया गया और नवम्बर 2006 में उन्होने दिल्ली के तरफ से तमिलनाडू के खिलाफ अपना पहला रणजी मैच खेला |
4. विराट कोहली का यह वाक्या बहुत प्रसिद्ध है की 18 दिसम्बर 2006 को उनके पिता प्रेम कोहली की मौत हो गयी और उनके अगले ही दिन विराट ने कर्नाटक के खिलाफ 90 रनो की शानदार परी खेली |
5. 2008 के अंडर 19 वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने भारतीय टीम की कप्तानी की और एक शानदार तरीके से वर्ल्ड कप जितया | उस समय इनकी टीम में रवीद्र जडेजा भी थे |
6. 2008 के IPL में जब कोहली की पहली बार बोली लगी थी
1. विराट कोहली का जन्म 5 नवम्बर 1988 को प्रेम कोहली और सरोज कोहली के घर दिल्ली मेन हुआ था | इनके भाई का नाम विकास, बहन का नाम भावना और पत्नी का नाम अनुष्का शर्मा है | कोहली का बचपन दिल्ली के उत्तम नगर इलाके मे बीता और विशाल भारती पब्लिक स्कूल से उन्होने पड़ाई की |
2. विराट को अक्सर लोग 'चीकू' के नाम से भी बुलाते हैं | यह निकनेम विराट को उनके कोच अजीत चौधरी ने दिया है |
3. विराट कोहली ने अपने क्रिकेट कैरियर की शुरुआत 1998 में वेस्ट दिल्ली क्रिकेट असोसियशन से जुड़कर की थी | जुलाई 2006 मैं उन्हें अंडर -19 क्रिकेट मे चुन लिया गया और नवम्बर 2006 में उन्होने दिल्ली के तरफ से तमिलनाडू के खिलाफ अपना पहला रणजी मैच खेला |
4. विराट कोहली का यह वाक्या बहुत प्रसिद्ध है की 18 दिसम्बर 2006 को उनके पिता प्रेम कोहली की मौत हो गयी और उनके अगले ही दिन विराट ने कर्नाटक के खिलाफ 90 रनो की शानदार परी खेली |
5. 2008 के अंडर 19 वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने भारतीय टीम की कप्तानी की और एक शानदार तरीके से वर्ल्ड कप जितया | उस समय इनकी टीम में रवीद्र जडेजा भी थे |
6. 2008 के IPL में जब कोहली की पहली बार बोली लगी थी
7. 2013 से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका में अपने शतको के कारण उन्हें “वन-डे स्पेशलिस्ट” के नाम से जाना जाता है। इसी साल वे ICC की वन-डे रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर भी पहोचे। उस समय अपने करियर में वे पहली कार वन-डे बैट्समैन की लिस्ट में पहले स्थान पर पहोचे थे।
8. विराट कोहली एक अंतर्राष्ट्रीय भारतीय क्रिकेटर है। वे दाये-हात के बल्लेबाज है और कभी-कभी दाये-हात से बोलिंग भी कर लेते है। वे अभी टेस्ट क्रिकेट की भारतीय टीम के कप्तान और वन-डे क्रिकेट की भारतीय टीम के उप-कप्तान है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में वे रॉयल चैलेंजर बंगलौर के कप्तान है।
9. 2013 में, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने अतुल्य योगदान के लिए उन्हें अर्जुन पुरस्कार दिया गया। स्पोर्ट प्रो, एक UK मैगज़ीन, ने कोहली को 2014 में दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा मार्केटेबल व्यक्ति बताया। कोहली ISL की टीम FC गोवा और IPTL फ्रेंचाईसी UAE रॉयल्स के सह-मालक भी है।
10. राजीवकुमार शर्मा के हातो कोहली ने प्रशिक्षण लिया और सुमित डोगरा अकादमी में मैच भी खेला। 9 वी कक्षा में उन्हें सविएर कान्वेंट में डाला गया ताकि उन्हें क्रिकेट प्रशिक्षण में मदद मिल सके। खेलो के साथ ही कोहली पढाई में भी अच्छे थे, उनके शिक्षक उन्हें, “एक होनहार और बुद्धिमान बच्चा बताते है।”
रोचक तथ्य को शेयर करना न भूले











No comments:
Post a Comment