आधुनिक तकनीक के वजह से हम कोई सा भी मुश्किल काम बड़े आराम से कर सकते हैं लेकिन आधुनिक तकनीक के कुछ उपयोग अच्छे भी हैं और कुछ उपयोग बुरे भी हैं | आधुनिक तकनीक की वजह से एक क्लिक से घर में बैठे-बैठे सारे काम हो जाते है चाहे वह पानी का बिल हो या कोई भी काम सब बड़ी आसानी से हो जाता हैं | लेकिन इसी टेक्नोलॉजी के कारण हम अपने परिवार से भी बिछड़ जाते हैं और दोस्तों से भी | क्या लैपटॉप , कंप्यूटर और मोबाइल हमारे परिवार और दोस्तों की जगह ले सकते है | शायद यही अब समय है इसके बारे में सोच विचार करने का वरना काफी देर हो जाएगा आज हम आपको कुछ 18 तस्वीरें दिखाएंगे जो की साबित करती हैं टेक्नोलॉजी के कारण आपकी जिंदगी गलत दिशा में कैसे जा रही हैं इसके बाद आप सोच सकते हैं आपको टेक्नोलॉजी के तरफ बढ़ना है या अपने परिवार की तरफ |
मोबाइल फ़ोन
क्या मोबाइल फ़ोन हमारी जिंदगी में बहुत बड़ी भूमिका निभा रहा हैं ? आप सब खुद से सवाल कीजिए मोबाइल फ़ोन दिन में हमारे लिए कितनी मदद करता हैं और हम इसकी वजह से कितने बिछड़ रहे हैं |
दिन से रात तक
आप यह तस्वीर देख कर समझ गए होंगे आज कल लोगो की जिंदगी किस दिशा में जा रही हैं ? सुबह उठने से रात सोने तक हाथ मे मोबाइल जरूर होना चाहिए लोगो के | क्या यह चिंता का विशेष नहीं हैं ?
पसंद करने के लिए जीवन में और बहुत सारी चीज़ हैं
लोग आज कल अपने करीबी को कम पसंद करते हैं और सोशल मीडिया में दिन-रात बैठ कर सब को लाइक करने लगते हैं
क्या हम मोबाइल , सोशल मीडिया से दूर नहीं रह सकते ?
यह सवाल आप सब के लिए हैं | क्या हम सोशल मीडिया और मोबाइल फ़ोन के माध्यम से अपनी जिंदगी बना सकते हैं ? आप इसपर विचार करके हमे जरूर जवाब दे
सब अकेले हो गए
करीबियों से बात तक करने का समय नहीं लेकिन दूर के लोगो से बात करने के लिए बहुत समय हैं ? क्या इसके कारण हम अपने करीबियों से बिछड़ जा रहे हैं ?
क्या हम टेक्नोलॉजी के बिना नहीं रह सकते ?
सभी लोगो को देख कर यही लगता हैं की हमारी पूरी जिंदगी टेक्नोलॉजी के वश में हैं ? क्या हम अपनी जिंदगी खुल कर आनद ले पा रहे हैं ?
दिन भर सोशल मीडिया में इधर से उधर
कुछ लोग के पास इतना काम होता हैं की वो सोशल मीडिया पर नहीं आ पाते | लेकिन कुछ लोग सोशल मीडिया पर इतना व्यस्त रहते हैं की उन्हें खुद का काम करने का समय नहीं मिलता | क्या लोग सही दिशा में जा रहे हैं ?
आप किस रास्ते में हैं ?
उपभोक्ताओं
यह तस्वीर देख कर तो बेहद ही दुःख हुआ होगा ना आप सबको ? लेकिन यही सच्चाई हैं टेक्नोलॉजी का मामला इतना आगे चले गया हैं की स्वास्त्य खाना मिलना भी मुश्किल हो गया हैं सब चीज़ मार्किट में बानी बनाई मिलती हैं
सोशल मीडिया पर अपनी भावनाए दिखाना लेकिन असल जिंदगी में शांत रहना
खुद की राय देना
जब असल जिंदगी में राय देने की बात आती हैं तो दिमाग सोशल मीडिया की तरफ ही रहता है आखिर इतना ध्यान टेक्नोलॉजी में क्यों ?
सब सुविधा मिलने के कारण खुद के कामो में भी आलस दिखाना
जैसा की हमने पहले भी जिक्र किया था टेक्नोलॉजी इतनी आगे बढ़ गई हैं की हर चीज़ हमे बैठे बैठे मिल जाता हैं लेकिन क्या यह हमारे शरीर के लिए अच्छी बात हैं ? आपकी क्या राय हैं ?
जिंदगी के रास्ते से भटक जाना
खुशियों का खज़ाना
क्या आप अपने आप को पहचान पा रहे हैं ?
जब सभी लोग टेक्नोलॉजी और सोशल मीडिया में ही व्यस्त रहेंगे तो उनकी पहचान कैसे बनेगी वो भी तो एक आम लोग में ही गिने जाएंगे बाकिओ की तरह
घर में बैठे हुकुम चलाना
आपको यह टेक्नोलॉजी के कारण सब सामान बैठे ही बैठे मिल रही हो लेकिन क्या कभी आप अपने स्वास्त्य के बारे में सोचे हैं ?
घर में ही सब काम करना
बड़े लोगो का समाज आता हैं की वो शॉपिंग बहार नहीं करने जाते घर में ही बैठ कर सब मँगवालेते हैं लेकिन जो आज के बच्चे हैं वो बहार खेलने तक नहीं जाते | क्या यह वाकई में हैरान करने वाली बात नहीं हैं ?
खाना-पीना-सोना मोबाइल में
यह तस्वीर को देख कर आप कह सकते हैं लोग मृत्यु तक अपने मोबाइल को नहीं छोड़ते इतना लगाव हो गया हैं उन्हें अपने मोबाइल से |


















No comments:
Post a Comment