हेमा मालिनी की बात करें तो वो हिंदी सिनेमा की बेहद जानी मानी हस्ती हैं । हेमा एक्ट्रेस के साथ साथ डांसर भी है । हेमा। का जन्म 16 अक्टूबर 1948 में तमिल नाडु के अमनकुडी जिले में हुआ था । वह राज्य सभा एवम् लोक सभा की मेंबर भी रह चुकी हैं । आज हम आपको मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी। के बारे में कुछ ऐसे तथ्य बताएंगे जो आपने शायद ही पहले सुने होंगे ।
हेमा के पैदा होने से जुड़े कुछ तथ्य
जब हेमा की मां गर्भवती थी तब भले ही उन्हें नहीं पता था कि बेटा होगा या बेटी परन्तु वे बेटी पैदा होने के लिए बिल्कुल निश्चिंत थी , उन्होंने हेमा के पैदा होने से पहले ही हेमा नाम सोच रखा था । यहां तक कि जिस शयन कक्ष में वे बैठती थी उन्होंने उसमे मां दुर्गा , लक्ष्मी और सरस्वती के चित्र लगा रखे थे ।
फिल्मी शुरुआत
1963 में हेमा ने एक्टिंग की ओर पहला कदम बढ़ाया था । उनकी पहली फिल्म एक तमिल फिल्म थी जिसका नाम था ‘इत्थू साथियम‘ जिसमें उन्हें नर्तकी और सहायक भूमिका मिली । हिंदी फिल्मों की बात करें तो इनकी पहली हिंदी फिल्म का नाम है “सपनों के सौदागर” जो कि 1963 में रिलीज़ हुई थी । 1970 में हेमा ने “ जॉनी मेरा नाम” फिल्म में लीड रोल किया । जॉनी मेरा नाम फिल्म के बाद फिल्मों का सिलसिला बढ़ता चला गया और उन्हें ‘ड्रीम गर्ल’ भी कहा जाने लगा । इसके बाद उन्होंने बहुत सी फिल्मों में काम किया । शोले , तुम जवान मै हसीन , त्रिशूल , खुशबू , मीरा , प्रेम नगर , मेहबूबा आदि उनकी कुछ फिल्मों के नाम हैं ।
बॉक्स ऑफिस हिट
‘जॉनी मेरा नाम’ हेमा की पहली बॉक्स ऑफिस हिटर मूवी थी । इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस में तहलका मचा दिया था । इसके बाद तो बहुत ऐसी फिल्में गई जिसने पूरे बॉलीवुड में तहलका मचा दिया । बागबान, बाबुल , बुड्ढा होगा तेरा बाप , हे राम , हिमालय पुत्र , सदियां , माहिर , सेंसर , आतंक आदि मूवीज के नाम हैं जो बॉक्स ऑफिस हिटर थी ।
अभिनेताओं के साथ हेमा की जोड़ी
धर्मेंद्र , राजेश खन्ना , अमिताभ बचचन , जितेंद्र के साथ हेमा की जोड़ी को खूब पसंद किया गया ।संजीव कुमार और जितेंद्र जैसे अभिनेता हेमा से शादी करना चाहते थे लेकिन बाद में धर्मेंद्र ने बाजी जीत ली ।
धर्मेंद्र के साथ फिल्मी शुरुआत
अपने कैरियर के शुरुआत में ही हेमा ने धर्मेंद्र के साथ फिल्में की थी । वे फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट तो नहीं हुई मगर इन दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया जाने लगा । में हसीं तुम जवान(1969) , शराफत (1969) , नया जमाना (1971) जैसी और भी बहुत फिल्में की । हेमा – धर्मेंद्र की जोड़ी बॉलीवुड में सर्वाधिक कामयाब जोड़ियों में से एक है ।
हिट फिल्म को किया रिजेक्ट
सत्यम-शिवम्-सुंदरम जो कि एक हिट मूवी थी , उसका ऑफर राजकपूर ने पहले हेमा मालिनी को दिया था परन्तु फिल्म में अंग प्रदर्शन ज्यादा होने के कारण हेमा ने उस रोल के लिए मना कर दिया ।
हेमा द्वारा फिल्मों का निर्देशन
हेमा ने पहली बार 1992 में फिल्म का निर्देशन किया जिसका नाम था दिल आशना है । इस फिल्म के जरिए उन्होंने शाहरुख खान को कैरियर बनाने का मौका दिया । इसके बाद भी उन्होंने फिल्मों के निर्देशन किए । टेल मी ओ खुदा और मोहिनी भी इन्होंने ही डायरेक्ट की थी ।
पॉलिटिकल कैरियर
1999 में हेमा मालिनी BJP कैंडिडेट के तौर पर चुनी गई । 2003 से 2009 तक वे राज्य सभा की मेंबर रही । 2010 में वे BJP की सेक्रेटरी बन गई । 2014 के जनरल इलेक्शन में उन्होंने ने मथुरा से जीत हासिल की और लोक सभा की मेंबर बन गई ।
कुशल नर्तकी
एक्ट्रेस होने के साथ साथ हेमा एक कुशल नर्तकी भी थी , भरतनाट्यम,कुचिपुड़ी और ओडिसी में उन्होंने विधिवत प्रशिक्षण लिया है । उन्होंने देश विदेश में कई शो भी किए हैं ।
सुंदरता का राज
हेमा अपनी सुन्दरता बरकरार रखने के लिए हर रोज योग व व्यायाम करती हैं । वे सप्ताह में दो बार व्रत भी रखती हैं जिसमें से एक दिन शुक्रवार होता है ।









No comments:
Post a Comment