Saturday, October 20, 2018

जानिए क्रिकेट की शान वीरेंद्र सहवाग से जुड़ी 10 रोचक बातें..


भारत में बहुत से खेल खेले जाते हैं और उन सभी खेलों के मजे दर्शक बहुत अच्छे से लेते हैं। भारतीय खेलों में सबसे अधिक क्रिकेट को पसंद किया जाता है क्रिकेट के सभी क्रिकेटर लोगों के लिए सेलिब्रिटी की तरह बनते जा रहे हैं। वही बात करें भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग की तो वे बहुत से लोगों के आदर्श बन चुके हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं आपके पसंदीदा खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग से जुड़ी 10 रोचक बातें जो शायद आपने नहीं पढ़ा होगा।

1- जन्म और निजी जीवन

विश्व क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजो में से एक सहवाग का जन्म 20 अक्टूबर 1978 को अनाज व्यापारी के घर में नयी दिल्ली में हुआ था। उन्होंने अपना बचपन में संयुक्त परिवार में अपने भाई-बहन, अंकल, आंटी और 16 भाइयो के साथ बिताया। उनका परिवार हरियाणा से है और बाद में वे दिल्ली चले गये थे।

2- क्रिकेट में अपने करियर को बनाने में करनी पड़ी बहुत मशक्त

क्रिकेट की ट्रेनिंग लेते दौरान की गई क्रिकेट खेल रहे थे तो उस दौरान सहवाग का एक दांत टूट गया जिसके बाद उनके पिता ने उन्हें क्रिकेट से दूर रखने की कोशिश की और क्रिकेट ना खेलने की घोषणा की। लेकिन बाद में सहवाग के क्रिकेट प्रेम को देखते हुए उनकी मां ने और कोशिश की और दोबारा से सहवाग को क्रिकेट खेलने की अनुमति दिलाई। 2008 में उन्होंने अपना पहला क्रिकेट टेस्ट खेला जिसमें उन्होंने नाबाद पारी खेलकर बहुत से फैंस अपनी और कर लिए थे।

3- सहवाग का ना भूलने वाला ओवर

सहवाग ने हमेशा ही बेहतरीन पारी खेलकर नए रिकॉर्ड बनाए हैं लेकिन उनका एक ना भूलने वाला ओवर उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान दिया था जिसमें उन्होंने लगातार एक ओवर में बेहतरीन 4,4,6,4,4,4 रन दिए।

4- जाने जाते है अपने बहतरीन शतकों के लिए

वीरेंद्र सहवाग को वीरू के नाम से भी जाना जाता है। सहवाग ने अपने क्रिकेट करियर में टेस्ट मैचों के दौरान 23 शतक लगाए हैं। टेस्ट मैचों के दौरान सहवाग ने हर बार एक नया इतिहास रचा है उन्होंने एक टेस्ट मैच के दौरान ट्रिपल सेंचुरी मारी है। ट्रिपल सेंचुरी लगाकर वे दुनिया के 4 ट्रिपल सेंचुरी वाले बैट्समैन में गिने जाते हैं।

5- सहवाग के कुल मैच

वीरेंद्र सहवाग ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान 104 टेस्ट मैच और 251 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसके साथ साथ ही उन्होंने T20 में भी अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है। T20 में भी उन्होंने कुल 19 मैच खेले हैं जिसमें उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें जाना जाता है। उन्होंने अपने कैरियर के सभी मैचों के दौरान 17000 से भी अधिक रन जोड़े हैं। उन्होंने अपने 37 वे जन्मदिन पर सभी अंतरराष्ट्रीय वनडे और IPL मैचों से संन्यास लेने का निर्णय लिया है।

6- बल्लेबाजी से दी बड़े बड़े बोलर्स को मात

सहवाग ने अपने परिवार में बड़े-बड़े बॉलर्स को धूल चटा दी है। उन्होंने एक से बढ़कर एक बॉलर्स जो अपनी बॉलिंग से बल्लेबाजों को लोहा मनवाते थे और नाकों चने चबवाते थे ऐसे बोला उसको उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से कड़ी पछाड़ दी।

7- बच्चो के लिए खोली अकादमी

2011 में सहवाग ने हरियाणा के झज्जर में सहवाग इंटरनेशनल स्कूल की शुरुवात की, जो दिल्ली के पश्चिम से 65 किलोमीटर दूर है। इस स्कूल का उद्घाटन उनकी माँ और उनके पिता ने किया था, और उनके माता की ही दिली इच्छा थी की उनका एक इंस्टिट्यूट हो जिसमे बच्चे पढ़े, लिखे और खेले। उनके दुसरे तिहरे शतक के बाद, हरियाणा सरकार ने सहवाग को 23 एकर जमीन देकर एक अकैडमी बनाने का ऑफर भी दिया, जहाँ उन्होंने अकैडमी की जगह स्कूल खोलने की प्रार्थना की थी, ताकि वे अपने पिता के ख्वाब को सच्चाई में परिवर्तित कर सके।

8- शादी

अप्रैल 2004 में सहवाग ने भारत के यूनियन लॉ मिनिस्टर अरुण जेटली की मेजबानी में भारी सुरक्षा में आरती अहलावत से शादी कर ली।

9- बने उपकप्तान

भारत के एक पूर्व बल्लेबाज होने के साथ ही सहवाग ने अक्टूबर 2005 में, कप्तान राहुल द्रविड़ के साथ भारतीय क्रिकेट टीम के उप-कप्तान की भूमिका भी निभाई है। अपने शानदार शतकों के लिए प्रसिद्ध प्रदर्शनकर्ता सहवाग ने, कई मौकों पर अपने देश के लिए आक्रामक पारीयाँ खेली हैं, इसलिए कभी-कभी किसी मैंच में उनका खराब प्रदर्शन होने के बावजूद भी, उन्हें जनवरी 2007 में, एक दिवसीय क्रिकेट टीम में शामिल कर लिया गया था।

10- बने इन टीमो के प्रतिनिधि

वीरेंद्र सहवाग, भारत की प्रमुख टीमों जैसे, एसीसी एशियाई इलेवन, दिल्ली, आईसीसी वर्ल्ड इलेवन, लीसेस्टरशायर और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के ग्यारहवें अध्यक्ष के रुप में प्रतिनिधित्व करते हैं।
            रोचक  शेयर करना न भूले 

भारत में बहुत से खेल खेले जाते हैं और उन सभी खेलों के मजे दर्शक बहुत अच्छे से लेते हैं। भारतीय खेलों में सबसे अधिक क्रिकेट को पसंद किया जाता है क्रिकेट के सभी क्रिकेटर लोगों के लिए सेलिब्रिटी की तरह बनते जा रहे हैं। वही बात करें भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग की तो वे बहुत से लोगों के आदर्श बन चुके हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं आपके पसंदीदा खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग से जुड़ी 10 रोचक बातें जो शायद आपन

No comments:

Post a Comment